शहर का सबसे बड़ा हैल्थ इवेंट हार्टवाइज-रेजोनेंस वाॅक-ओ-रन 8 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। वाॅक-ओ-रन के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे होने के साथ ही अब शेष तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में इवेंट का रूट मैप तथा टी-शर्ट लाॅन्च की गई। इस इवेंट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस इवेंट में करीब 30 हजार लोगों के जुटेंगे।
हार्टवाइज ग्रुप के संयोजक डाॅ. साकेत गोयल ने कहा कि पिछले सालों की तरह ही इस साल भी शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। हार्टवाइज लोगों को रोजाना कम से कम 10 हजार कदम चलने के लिए प्रेरित कर रहा है। वाॅक-ओ-रन में 6 किलोमीटर की वाॅक में नि:शुल्क प्रवेश है। किट लेने के इच्छुक प्रतिभागी 200 रुपए देकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा 10 व 21 किमी मैराथन में इस साल बहुत कुछ नया और अलग भी होने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय रिकाॅर्ड इस रेस में बनेंगे तथा शहरवासियों के इस उत्सव को अलग ही धूम के साथ मनाया जाएगा।
यहां भटिंडा का आर्मी पाइप बैंड और कोटा जेल बैंड समां बांधेंगे। अंतिम तारीख तक 4400 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शहरवासियों के उत्साह को देखते हुए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी हैं।
6 िकमी के इवेंट में फ्री रहेगी एंंट्री, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी रहेगी, लोकसभा स्पीकर बिरला होंगे मुख्य अतिथि
हैल्थ एक्सपो में होंगे आॅन स्पाॅट 200 रजिस्ट्रेशन, रूट मैप व टी-शर्ट की हुई लॉन्चिंग
डाॅ. गोयल ने बताया कि 'वाॅक-ओ-रन 2019' में वाॅक एण्ड रन के साथ-साथ हैल्थ एंड फन भी होगा। 6 व 7 दिसम्बर को हैल्थ एक्सपो होगा। इसमें किट वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित कई गतिविधियां होंगी। साथ ही इस वर्ष वाॅक-ओ-रन इवेंट में रिकाॅर्ड भी बनाए जाएंगे।
गोल्डन बुक आॅफ रिकाॅर्ड की टीम इवेंट के दौरान उपस्थित रहेगी। यहां सर्वाधिक लोगों का एक साथ जुम्बा करने का रिकाॅर्ड होगा, नयापुरा स्थित स्टेडियम में 15 हजार लोग एक साथ जुम्बा करेंगे, यहां मनीषा नौलखा राजस्थान जुम्बा मास्टर ट्रेनर शहरवासियों को जुम्बा करवाएंगे। हार्टवाइज टीम के सदस्य तरुमीत सिंह बेदी, कमलदीप सिंह, डाॅ. सुरभि गोयल, अजय मित्तल, सुमित अग्रवाल, विनेश गुप्ता, निखिल जैन, हिमांशु अरोड़ा, राहुल सेठी, रजत अजमेरा, अनुज दलाल, राजेश शर्मा अादि मौजूद रहे।
6, 10 और 21 किमी वॉक-ओ-रन का ये रहेगा रूट
10 व 21 किमी मैराथन: शहीद स्मारक से एसपी आॅफिस रोड, माला रोड, सेंटपाॅल्स स्कूल, हाट तिराहा, यूटर्न - माला रोड - मिलेट्री एरिया - सूचना केन्द्र - अंटाघर। (10 किमी के लिए एक तथा 21 किमी के लिए दो राउंड)
पिछले साल का ये है रिकाॅर्ड
पिछले साल 21 किमी विदेशी केटेगिरी में 1 घंटा दस मिनट व इंडियन में 1 घंटा 12 मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी की गई थी। फिमेल में इंटरनेशनल केटेगिरी में 1 घंटा 21 मिनट व इंडियन केटेगिरी में 1 घंटा 33 मिनट में रेस पूरी की गई थी। पिछले साल 10 किमी का रिकार्ड 32 मिनट रहा था।
15 लाख से ज्यादा पुरस्कार
विभिन्न वर्ग के विजेताओं को 15 लाख से अधिक पुरस्कार दिए जाएंगे। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय, महिला व पुरुष धावकों के साथ-साथ कोटा के धावकों को प्रोत्साहित करने के लिए फास्टेस्ट मेल तथा फास्टेस्ट फीमेल से भी पुरस्कृत किया जाएगा। सीनियर व जूनियर वर्ग में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह से 12 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही वाॅक-ओ-रन के साथ ही शहर के 45 से अधिक स्कूल में 'आर्ट-फ़ोर-हार्ट' इवेंट्स आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 हजार से ज़्यादा बच्चे स्वस्थ जीवनशैली पर अपने चित्र उकेरेंगे।
वॉक-ओ-रन में जुटेंगे 30 हजार से अधिक लोग, देंगे सेहत का संदेश