सर्वोदय स्कूल में खेल सप्ताह सम्पन्न

विज्ञान नगर स्थित सर्वोदय पैरामाउण्ट स्कूल में किंडर गार्डन में खेल-कूद सप्ताह का समापन किया गया। इसमें अभिभावकों शिक्षकों ने भी बैलून फुलाना, शीट बैलेंस, माला बनाना, फ्रुट रेस, वेजीटेबल्स पहचानों, टोपी पहनना आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अध्यक्षता सर्वाेदय एज्यूकेशनल ग्रुप चैयरमेन एजी मिर्जा एवं मुख्य अतिथि ग्र्रुप निदेशक डा. अजहर, मजहर तथा शाकिर मिर्जा रहे।