सजधज कर शादी में पहुंचे चोर, जेवरों से भरा सूटकेस उठा ले गए; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

राजस्थन के बारां शहर में रविवार रात एक शादी कार्यक्रम के दौरान बदमाश लाखों रुपए के जेवर ले उड़े। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। सूटकेस में 11 लाख रुपए का करीब  316 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी। घटना कोटा रोड स्थित नटराज मैरिज गार्डन की है।


कोतवाली थाना एसआई दलपत सिंह ने बताया कि पाकलखेड़ा निवासी रामप्रसाद नागर की बेटी और सीमली निवासी रामकुमार नागर के बेटे की शादी थी। मैरिज गार्डन में बारात आई हुई थी। बारात आने पर दुल्हन को रस्म में ज्वैलरी से भरा सूटकेस दिया गया था, जो शाम करीब साढ़े 6 बजे पहली मंजिल पर एक कमरे में ले जाकर रख दिया। इस दौरान कमरे में सभी महिलाओं की आवाजाही हो रही थी। तभी तीन बदमाशों ने पहुंचकर रैकी शुरू कर दी।


ज्वैलरी से भरे सूटकेस वाले कमरे में एक बदमाश घुस गया। अन्य दोनों बाहर चहलकदमी करते हुए रैकी कर रहे थे। तीसरे बदमाश ने मौका देखकर महिलाओं से नजरें बचाकर कमरे से ज्वैलरी से भरा सूटकेस लेकर बाहर निकल गया। कमरे में महिलाओं की आवाजाही होने से करीब आधे घंटे तक तो घटना का पता नहीं लगा। वैवाहिक रस्म पूरी करने के लिए सूटकेस की तलाश की गई, तो मौके से गायब मिला।


सीसीटीवी कैमरे से चोरी का पता चला


मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो सूटकेस चोरी होने की घटना का पता लगा। आरोपी पहली मंजिल से सूटकेस लेकर सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतरे और खेतों की तरफ कूद गए। खेत में सूटकेस की तलाश कर उसमें से ज्वैलरी निकालकर भाग गए। खाली सूटकेस को मौके पर ही छोड़ गए।


सज-धज कर पहुंचे थे बदमाश


पुलिस के अनुसार वैवाहिक आयोजन में तीनों बदमाश सज-धजकर पहुंचे थे। सीसीटीवी में तीनों नजर आ रहे थे। वह लोग कार्यक्रम में बेहिचक घूम रहे थे।