फिट इंडिया मूवमेन्ट वीक मनाया

उज्ज्वल विहार स्थित केनब्रिज विद्यालय में 'फिट इंडिया स्कूल वीक' के प्रथम दिन योगा, दूसरे दिन फ्री-हैण्ड एक्सर्साइज एवं योगाभ्यास करवाया गया। कोटा हार्ट वाइज टीम की सदस्या डाॅ. सुरभि गोयल ने विभिन्न रोगों की रोकथाम के उपाय बताए। एरोबिक्स एवं ज़ुम्बा स्ट्रोंग और छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुईं। डायरेक्टर राजेश उज्ज्वल, प्रिंसीपल वन्दना सिंह ने खान-पान में बदलाव, योग एवं खेलकूद द्वारा फिट रहने की सलाह दी।