एनपी गांधी ने सीएसआर सबमिट में निभाई सहभागिता

ग्लोबल इंडिया सोशल रेस्पांसिबीपीटी सीएसआर समिट व सीएसआर फोरम पैनल डिस्कशन फोरम में राजस्थान राज्य से एकमात्र नयन गांधी ने प्रतिनिधित्व किया। गांधी ने दूसरे दिन मुख्य पैनलिस्ट कोच के रूप में इस समिट में सहभागिता की। रेनेसेंस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समिट में महाराष्ट्र सरकार, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशेल साइंसेज, मुम्बई की यूबीएस फोरम, सहगल फॉउंडेशन, रिलायंस फॉउंडेशन, इंडिया इंफोलाइन फॉउंडेशन की ओर से सीएसआर सहित अन्य मुददों पर बात की गई। गांधी को समिट के दौरान बेस्ट सीएसआर वक्ता एवं प्रशिक्षित सीएसआर लीडर के रूप में सम्मानित किया गया।